डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक बीए बीएससी बीकॉम प्रथम वर्ष की चौथी वेटिंग लिस्ट के प्रवेश 18 अक्टूबर तक
देहरादून : डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष बीए बीएससी बीकॉम की चौथी वेटिंग लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर जारी कर दी गई है।
डीवी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ. हरिओम शंकर ने बताया कि चौथी वेटिंग लिस्ट में
बी. ए. प्रथम वर्ष के लिए सामान्य – 71.20%, ओबीसी-68.00 % एससी- 62.00%,एस. टी-71.20% से कम पर चौथी वेंटिंग लिस्ट में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। बीएससी प्रथम पी.सी.एम.- सामान्य-79.40% -, ओ वी सी – 78.20%, एस सी- 64.40%, एस टी- 76.00% बीएससी प्रथम पी.एम.एस.-सामान्य- 72.20% , ओ वी सी -सीट नहीं एस.सी.-सीट नहीं , एस टी -सीट नहीं बीएससी प्रथम सी.बी.जेड. सामान्य- 73.60% , ओ वी सी- 71.80%, एस.सी.- 63.40%, एस.टी.- 70.60% से कम पर चौथी वेटिंग लिस्ट में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। इसी प्रकार बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए सामान्य-74.00% ,ओ वी सी -60.60%, एस.सी. 42.00%, एस.टी.-54.60% से कम पर प्रवेश नहीं मिल पाएगा।
प्रवेश दिनांक 17 अक्टूबर 2021 से 18 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन प्रक्रिया से होंगे
प्रवेश प्रक्रिया पूर्व की तरह ऑनलाइन ही रहेगी जिसके लिए डीएवी कॉलेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर जाकर प्रवेश प्रक्रिया की कार्यवाही विद्यार्थियों को करनी होगी।