बिग ब्रेकिंग : फर्जी शिक्षकों पर बड़ी कार्यवाही,अब तक 14 शिक्षकों पर हो चुके मुकदमे दर्ज,एसआईटी चला रही फर्जी शिक्षकों के खिलाफ अभियान
उत्तराखंड ब्यूरो: प्रमुख सचिव गृह उत्तराखण्ड शासन, देहरादून एवं अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड के दिनांक 13.07.17 के आदेशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग,उत्तराखण्ड में कार्यरत फर्जी शिक्षकों और अन्य समस्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक / सैक्टर अधिकारी के निर्देशन में सी०आई०डी० सेक्टर देहरादून कार्यालय द्वारा की जा रही है।
विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही। पुलिस उपमहानिरीक्षक, सी०आई०डी० उत्तराखण्ड देहरादून एन०एस० नपव्यात के निकट पर्यवेक्षण और सैक्टर अधिकारी लोकजीत सिंह के निर्देशन में एस०आई०टी० द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के 25 शिक्षकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने के लिए रिपोर्ट महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को विभिन्न तिथियों को प्रेषित की गई थी। सैक्टर अधिकारी द्वारा महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड से पत्राचार करने पर 14 अन्य निम्न शिक्षकों के विरुद्ध दिनांक 09.07.2021 को एफ0आई0आर पंजीकृत किए जाने की रिपोर्ट प्राप्त हुई।