कोरोना समाप्ति के लिए हरिद्वार महाकुंभ में चल रहा है कोरोना नाशक चंडीयज्ञ
हरिद्वार : पिछले एक साल से पूरा विश्व कोरोना की वैश्विक महामारी से ग्रस्त है। कोविड की रोक थाम के लिए पूरे विश्व के वैज्ञानिक वैक्सीन बनने में लगातार जुटे हुए है। जबकि कुछ वैक्सीन बना भी ली गई है,और केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार चरणबद्ध तरीके से वेक्सिनेशन भी किया जा रहा है। वही अब कुम्भ नगरी हरिद्वार में धार्मिक अनुष्ठान कर कोरोना जैसी बीमारी को दूर भगाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है।
एक बार फिर कई स्थानों पर कोरोना का कहर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। शायद यही वजह है कि कुम्भ 2021 में कोरोना का प्रभाव कई जगह पर देखने को मिल रहा है,हालांकि केंद्र और राज्य सरकार कोविड के चलते न सिर्फ गाइडलाइंन जारी कर रही है बल्कि लोगो से लगातार एतिहात बरतने की अपील भी कर रही है। वही तमाम साधु संत ईश्वर की आराधना कर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने का लगातार प्रयास कर रहे है। जिसके चलते आज हरिद्वार में विश्वनान्थ धाम आश्रम में प्रखरजी महाराज के सानिध्य में कोरोना नाशक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रखर जी महाराज ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना के संक्रमण से त्रस्त है ऐसे में आज फिर एक साल बाद कोरोना का नया स्ट्रेन आ गया है जिस कारण हमें चिंतन करना पड़ा कि इसके निवारण के लिए क्या किया जाए। तो काशी में वैदिक विद्वानों द्वारा चिंतन किया गया कि कुम्भ के दौरान कोरोना नाशक चंडी महायज्ञ किया जाए। इस लिए आश्रम में 1 सो सहस्त्र चंडी यज्ञ, 14 लाख भगवती मंत्र और भगवान विश्वनान्थ की प्रार्थना की जा रही है। उन्होंने बताया कि 18 मार्च से शुरू हुए महायज्ञ की पूर्णाहुति 26 मार्च को होगी। प्रखर जी महाराज का मानना है कि यज्ञ से निकलने वाले धुंए से वातावरण शुद्ध होगा और कोरोना का संक्रमण कम होना शुरू हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि संतो की इस प्रार्थना का परिणाम निश्चित रूप से कल्याणकारी साबित होगा।
बाइट – स्वामी प्रखर जी महाराज