अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन हुआ शुरू जल्द होगी नए सीएम के नाम की घोषणा
उत्तराखंड को लेकर दिल्ली में बैठक शुरू. रात 11 बजे तक तय होगा अगले मुख्यमंत्री का नाम – सूत्र
नरेंद्र तोमर कल सुबह पर्यवेक्षक के रूप में देहरादून पहुंच रहे हैं। कल शाम बीजेपी विधायक दल की हो सकती है होगी।
खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सतपाल महाराज की मुख्यमत्री के पद के लिए पैरवी की है। नरेंद्र तोमर कल सुबह पर्यवेक्षक के रूप में देहरादून पहुंच रहे हैं। शनिवार शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। जिसके बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जायेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक
उत्तराखंड में सियासी उठापटक जारी है। शनिवार को विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है पार्टी संगठन ने विधायकों को संपर्क करना शुरू कर दिया है। बीजेपी के सभी विधायक देहरादून पहुंचेंगे. इधर सतपाल महाराज दिल्ली में ही रुके हैं. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सतपाल महाराज की मुख्यमत्री के पद के लिए पैरवी की है. नरेंद्र तोमर कल सुबह पर्यवेक्षक के रूप में देहरादून पहुंच रहे हैं. कल शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। वही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली से देहरादून पहुचते ही 9:30 बजे मीडिया से रूबरू होंगे।