आठ जून से व्यापारियों को मिल सकती है बड़ी राहत : गणेश जोशी
देहरादून : व्यापार मण्डल हाथीबड़कला
(सम्बद्ध-दून उद्योग व्यापार मण्डल) ने व्यापारी हितो मे दुकानों के खोले जाने के लिए आज एक सांकेतिक जुलुस निकला और मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा और साथ ही क्षेत्र की अन्य समस्याओ से भी अवगत कराया, इसके साथ ही व्यापारी हितो से सम्बन्धित कुछ अन्य मांगे जैसे व्यापारीयों की दुकाने खुलने,राहत पैकेज,न्यूनतम मानदेह,व्यापारीयों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन,व्यापारियों को कोरोना वारियर घोषित करने,ईएमआई के मोरिटोरियम,व्यापारीयों के उत्पीड़न को बन्द करने जैसे अनेको मुद्दे पर ज्ञापन दिया।
इस मौके पर संरक्षक विनय अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,अध्यक्ष दीपक खत्री, महासचिव ललित बोरा,उपाध्यक्ष राजेश पठानिया,कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल,सह सचिव दिनेश सोनकर,कार्यकारिणी सदस्य शक्ति सिंह,संजीव सचदेवा,राहुल कन्नौजिया,सुभाष कुमार,राजेन्द्र यादव अखिल त्रिपाठी,अचीन,धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे
तमाम व्यापारियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट मंत्री जोशी ने तत्काल प्रशासन और सरकार के नुमाइंदो से बात की और अस्वस्थ किया कि आठ जून सोमवार से कुछ कड़े नियमों के साथ बाजार को खोलने की कोशिश की जाएगी। व्यापारियों से मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जो भरोसा व्यापारियों दिलाया है वो आश्वासन आगामी 8 जून से पूरा होने की उम्मीद की जा रही है।