आपदा प्रबंधन,पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की निर्माणाधीन कार्यों के निरीक्षण के दौरान SDRF के कार्यों की सराहना
देहरादून : आपदा प्रबन्धन मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने SDRF वाहिनी जोलीग्रांट का भ्रमण कर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि वर्तमान में जोलीग्रांट एयरपोर्ट के निकट 23 हेक्टर क्षेत्र में कार्यदायी संस्था UDRP (PIU) द्वारा SDRF वाहिनी मुख्यालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसका निरीक्षण आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री महोदय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में रिद्धिम अग्रवाल DIG SDRF के द्वारा कोविड संकटकाल में SDRF की 24×7 समय तत्परता की प्रतिबद्धता की बात कही गयी,साथ ही उत्तराखंड पुलिस के #मिशन_हौशला के घटक रक्त /प्लाज्मा दान के प्रति जवानों के आगे आने पर भी अपना सम्बोधन दिया, महोदय के द्वारा कहा गया कि SDRF ने अत्यंत अल्प समय मे अपनी महत्ता को स्थापित किया है यह समय है जब हम सब मानव धर्म सेवा के अभियान में अपना महत्तम दें और खाकी का ऐसा उदाहरण जो सभी के लिए पथ पर्दशक का कार्य करें। नवनीत भुल्लर सेनानायक SDRF द्वारा वाहिनी की संरचना,कार्यशैली,कार्ययोजना और रेस्क्यू कायों के विवरण से अवगत कराया,महोदय के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में SDRF की 4 कम्पनियां सम्पूर्ण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत है कार्यों में पारंगता एवं दक्षता हासिल करने के लिए SDRF के जवानों ने ,माउंटेनियरिंग, फ्लड CBRN ,प्राथमिक चिकित्सा, सर्च एन्ड रेस्कयू जैसे अनेक आपदा सम्बन्धी प्रशिक्षण विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त किये हैं।
वैश्विक महामारी कोविड पहली लहर से ही राज्य में कोविड से बचाव सम्बन्धी अनेक सामाजिक एवं मानवीय अभियान आरम्भ किए SDRF ने आइसोलेशन ड्यूटी,अन्य राज्यों से नागरिक को सकुशल लाने के अभियान,सम्पूर्ण प्रदेश में कोविड काल के दौरान SDRF द्वारा चलाये गए प्रशिक्षण और अवेर्नेस प्रोग्राम, प्रशिक्षण के लिए बनाया कोरोना वारियर्स एप्प,लॉक डाउन के दौरान फ़ूड पैकेट वितरण,सेनेटाइज और मास्क वितरण,कोविड केयर सेंटर निर्माण में योगदान अथवा कोविड कंट्रोल के माध्यम से करीब 1 लाख से अधिक नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उसका निदान सभी मे अपना सर्वस्व दिया
महाकुम्भ आयोजन के दौरान सम्पूर्ण कुम्भ क्षेत्र में कोविड मुक्त कुम्भ के प्रयास में पेम्पलेट,बेनर, जिंगल, कैप्सूल वीडयो और जनभागीदारी के माध्यम से लाखों लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार के लिए प्रेरित किया। वर्तमान में कोविड महामारी की द्वितीय लहर में भी SDRF अपने सम्पूर्ण त्याग समर्पण और ऊर्जा से हर दिन #मिशन_हौशला को सार्थक रूप दे रहे है, बल के जवानो के द्वारा प्रतिदिन ही सेकड़ो जरूरतमंद तक कोविड मेडिसिन किट पहुँचाई जाती है, जबकि सम्पूर्ण प्रदेश में कोविड संक्रमित लावारिश शवों का दाह संस्कार भी sdrf जवानों के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग,होम आएशोलेशन सम्पर्क, और अस्पताल में आएशोलेशन वार्ड ड्यूटी को भी जवानों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।
अपने समीक्षा सम्बोधन में मंत्री महोदय द्वारा SDRF वाहिनी के निर्माण कार्यों को समय सीमा में तैयार किये जाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कार्य मे वित्त अथवा अन्य किसी प्रकार के अवरोधक है तो उस की भी आख्या प्रस्तुत की जाए जिससे जल्द से जल्द अवरोधक को दूर कर कायों को तय शर्तों और समय मे पूरा किया जा सके।
आपदा प्रबन्धन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने SDRF के मानवीय और सामाजिक कार्यो की सराहना और प्रशंसा की,यही नही बल्कि एसडीआरएफ के अल्प स्वरूप किन्तु व्यापक एवम विराट कार्यों की जमकर तारीफ की, मंत्री डॉ, धन सिंह रावत ने कहा कि SDRF ने इतने अल्प समय मे अनेक क्षेत्रों में महारथ हासिल कर एक अनिवार्य बल का घटक बनना साधारण नही है। साथ ही उन्होंने बल की जनशक्ति को बढ़ाये जाने का भी आश्वासन दिया,जिसमे कहा गया कि SDRF की पंचम कम्पनी का वास्तविक स्वरूप में जल्द गठन किया जाएगा।
निर्माणाधीन वाहिनी के कार्यों की समीक्षा के दौरान विकास बड़थ्वाल उपकार्यक्रम प्रबन्धक द्वारा भी अपना प्रस्तुति करण दिया गया।
भ्रमण और निरीक्षण के दौरान रिद्धिम अग्रवाल उपमहानिरीक्षक SDRF एवम श्री नवनीत भुल्लर सेनानायक , अजय भट्ट उप सेनानायक, विकास बड़थ्वाल उप कार्यक्रम प्रबन्धक , मुकेश कुमार बेनीवाल वरिष्ठ आवासीय अभियंता, राजीव रावत शिवीरपाल और अन्य SDRF / वाहिनी निर्माणाधीन अधिकारी उपस्थित रहे।