उत्तराखण्ड

आरएसएस ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर किया झंडोत्तोलन

देहरादून : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों ने देहरादून सहित राज्यभर में आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन कर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े लोगों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण और समाज जागरण में आगे आने की अपील की गई।

रविवार सुबह आठ बजे 15 तिलक रोड स्थित प्रांत कार्यालय में महानगर संघचालक आजाद सिंह रावत और प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख नीरज मित्तल ने संयुक्त संयुक्त रूप से ध्वाजारोहरण किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। इस मौके मिष्ठान वितरण कर भारत माता के जयकारें लगाए गए।

इस मौके पर प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख नीरज मित्तल ने स्वतंत्रता आंदोलन के संघषों को याद करते हुए कहा कि तमाम संघर्षों, कुर्बानियों के बाद देश आजाद हुआ। आज का दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का है। इस उत्सवी उत्साह को समाज और राष्ट्र हित में कैसे उपयोग हो इस पर गंभीरता से सोचना होगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो और उनके परिवारों से संस्मरण को सुनना चाहिए। कैसे राष्ट्र हित में अपना अधिक से अधिक योगदान दे सके इस दिशा में काम करना होगा।

आरएसएस के सह प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने युवा पीढ़ी से आह्वान करते हुए कहा कि वे महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करें। देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले ज्ञात और अज्ञात असंख्य शहीदों के सपनों के भारत के निर्माण में हर नागरिक अपना पूरा योगदान दें। राज्यभर में संघ स्वयंसेवक देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद में कार्यक्रम आयोजित कर जश्न मना रहे हैं।

इस मौके पर विभाग प्रचारक भगवती,संपर्क प्रमुख विशाल जिंदल,प्रांत कार्यालय प्रमुख दसरथ,महानगर कार्यवाह महेन्द्र,प्रचार प्रमुख हिमांशु,प्रशांत,गंभीर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

वहीं राजपुर रोड स्थित विश्व संवाद केन्द्र और धर्मपुर स्थित सुमन नगर महानगर कार्यालय में तिरंगा ध्वज फहराया गया। इस मौके पर लोगों ने देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *