उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में 7 अप्रैल तक भारी बारिश और ओले गिरने के आसार,यलो अलर्ट जारी
देहरादून : उत्तराखंड में सोमवार से सात अप्रैल तक पर्वतीय जिलों में बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही संबंधित विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुुताबिक सोमवार और मंगलवार को उत्तरकाशी,चमोली,पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग,बागेश्वर और देहरादून जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश,बर्फबारी और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। सात अप्रैल को उत्तरकाशी,चमोली,बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान है।
उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि सात अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश और बर्फबारी से भूस्खलन की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने संबंधित विभागों को सलाह दी है कि वह सड़कों की साफ सफाई के लिए आवश्यक व्यवस्था कर लें। साथ ही वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से जाने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं,रविवार को देहरादून में तापमान में बढ़ोतरी और चिलचिलाती धूप से लोग परेशान रहे।