उत्तराखंड में आज 222 और नए कोरोना पॉजिटिव के मामले आए सामने,रिकवरी रेट पहुंचा 95.26 प्रतिशत
देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना के कहर पर अब लगने लगा ब्रेक, बढ़ते कोरोना के आंकड़ों से मिलने लगी राहत
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी।
राज्य में आज 222 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।
उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 338288
प्रदेश में अभी तक 322258 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।
प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 3231 एक्टिव केस।
राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट पहुचा 95.26 प्रतिशत
उत्तराखंड में आज 04 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत।
राज्य में अभी तक 7017 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।
राज्य मे अभी तक 4910237 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।
जबकि आज 26872 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।
आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 23435 सैम्पल।
आइए एक नजर डालते हैं,लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर………
देहरादून – 63
हरिद्वार – 46
अल्मोड़ा – 17
नैनीताल – 14
पौडी – 14
पिथौरागढ़ – 14
रुद्रप्रयाग – 12
टिहरी – 11
यूएसनगर – 10
चंपावत – 08
चमोली – 07
बागेश्वर – 03
उत्तराकाशी – 03