एक अगस्त से 4 अगस्त तक उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, आप भी जानिए
देहरादून : उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने
अगले चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने 1 अगस्त से 4 अगस्त तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 1 अगस्त को नैनीताल, चंपावत और देहरादून जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 2 अगस्त 3 अगस्त और 4 अगस्त को राज्य के कई जिलो में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि इस दौरान संवेदनशील इलाकों में मध्यम से विशाल भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं राजमार्ग लिंक सड़कों में बाधा कर सकते है नालो और नदियों में वर्षा जल के तेज प्रवाह की स्थिति बन सकती है। मैदानी इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति हो सकती है।
ऐसे में छोटी नदी और नालों के समीप रहने वाले लोगों और बस्तियों में रहने वाले लोगो को सावधान रहने की जरूरत है। वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से आने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने आकाश की बिजली चमकने गर्जन के समय सुरक्षित स्थानों में शरण लेने की लोगों को सलाह भी जारी करी है।