एम्स में भर्ती पर्यावरणविद सुन्दरलाल बहुगुणा को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण कोविड आईसीयू वार्ड में किया गया शिफ्ट
ऋषिकेश : एम्स में भर्ती पर्यावरणविद सुन्दरलाल बहुगुणा को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें कोविड आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। एम्स के चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रख रही है।
पर्यावरणविद सुन्दर लाल बहुगुणा को 8 मई को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। उन्हें पिछले 15 दिनों से बुखार और खांसी की शिकायत है। वह पिछली 23 अप्रैल से अस्वस्थ चल रहे हैं और वह कोविड पाॅजिटिव हैं। सोमवार की रात सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद बहुगुणा को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि उन्हें रात को कोविड आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। उनका सेचुरेशन लेवल 97 प्रतिशत है और वह 5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उन्होंने बताया कि बहुगुणा का इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार उन्हें एनआरबीएम मास्क द्वारा ऑक्सीजन दी जा रही है। वह हृदय रोग, डायबिटीज और हायपरटेन्शन के रोगी भी हैं। हार्ट रोगी होने के कारण कई साल पहले उनके हार्ट में 2 स्टंट पड़ चुके हैं और वह तभी से दवाओं का सेवन कर रहे हैं। कार्डियाॅलोजी विभाग के डाॅक्टरों ने दोपहर को उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया है। उनके एक पैर में सूजन की शिकायत भी है। इस सम्बंध में आवश्यक जांचें की जा रही हैं।