उत्तराखण्ड

कोरोना का कहर : उत्तराखंड में आज 5890 और नए कोरोना पॉजिटिव के मामले आए सामने,180 मरीजो की हुई मौत

देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना का बढ़ता कहर लगातार जारी

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी।

राज्य में आज 5890 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।

उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 244273

प्रदेश में अभी तक 161634 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।

प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 74114 एक्टिव केस।

राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट पहुचा 66.17 प्रतिशत

उत्तराखंड में आज 180 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत।

राज्य में अभी तक 3728 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।

राज्य मे अभी तक 3812921 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।

23370 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी।

जबकि आज 20823 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।

आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 17579 सैम्पल।

 

आइए एक नजर डालते हैं,लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर………

देहरादून – 2419
यूएसनगर – 919
हरिद्वार – 733
टिहरी – 415
पौडी – 272
नैनीताल – 232
चमोली – 229
उत्तराकाशी – 225
पिथौरागढ़ – 215
अल्मोड़ा – 80
चंपावत – 73
रुद्रप्रयाग – 73
बागेश्वर – 05

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *