उत्तराखण्ड

कोरोना के चलते साधारण तरीके से मनाई गई हनुमान जयंती

देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सादगी पूर्ण तरीके से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। रुद्रावतार बजरंगबली श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव तमाम मंदिर में मनाया गया, लेकिन हनुमान चौक स्थित हनुमान जी के मंदिर में विशेष रूप से हनुमान जी को 56 भोग अर्पित कर समस्त प्राणियों की खुशहाली की प्रार्थना की गई।

 

महाबली हनुमान जयंती के पावन पर्व पर विश्वविख्यात देहरादून के हनुमान चौक स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में आज ब्रह्म मुहूर्त में सबसे पहले हनुमान जी को पंचामृत में स्नान कराया गया उसके बाद हनुमान जी का सिंदूर से श्रृंगार करने के बाद नए वस्त्र धारण कराए गए,जिसके बाद राम नाम के कीर्तन के साथ सुंदरकांड का पाठ हुआ। सुंदरकांड के पाठ के पूर्ण होने पर दोपर 12 बजे अजर अमर बजरंगबली की विशेष आरती की गई। इसके बाद राम भक्त हनुमान जी को 56 प्रकार के भोग लगाए गए।

मंदिर के मुख्य ट्रस्टी रविंद्र नाथ मांगलिक,अखिलेश मांगलिक और शोभित मांगलिक ने हनुमान जी के जन्मोत्सव समारोह की विशेष आरती के बाद बताया कि कोरोना के चलते इस साल हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही साधारण तरीके से मनाया गया।

मंदिर के मुख्य पुजारी उपेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु इस पावन धाम में बजरंगबली की शरण में आता है वह निश्चित रूप से अपने जीवन में आशा के अनुरूप फल पाता है। हनुमान जी भक्ति और ज्ञान के प्रतीक हैं। हनुमान जन्मोत्सव समारोह के दौरान हनुमान चौक मंदिर में सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमती दी गई। यही नही बल्कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी कोविड गाइडलाइन का भी पूरी तरह से पालन किया गया।

 

हालांकि इससे पहले जहाँ हनुमान जी के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता था, वही कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते इस बार इस व्यवस्था में बदलाव किया गया। और कोरोना के कारण बैंड बाजे – ढोल नगाड़े और आतिशबाजी नही की गई और साधारण तरीके से हनुमान जन्मोत्सव समारोह मनाया गया। साथ ही मंदिर के मुख्य पुजारी उपेंद्र गौड़ ने बताया कि हनुमान जी की पूजा आराधना के बाद उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से देश और प्रदेशवासियों को जल्द से जल्द मुक्ति मिले,सभी श्रद्धालुओ का स्वास्थ्य उत्तम बना रहे। इसके लिए भी उन्होंने विशेष प्रार्थना बजरंगबली हनुमान जी से की है।

इस दौरान तमाम श्रद्धालुओं ने राम नाम कीर्तन कर बजरंगबली को प्रणाम कर अपनी मनोकामना पूर्ण की।

हनुमान जी की विशेष आरती के दौरान कवींद्र गौड़,आशीष गौड़,आशु गौड़ और मनीष तोमर समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *