कोविड संक्रमितों को ले जाने वाली एम्बुलेंस में ऑक्सीजन होना जरूरी,आदेश हुए जारी
देहरादून : सचिव स्वास्थ्य डा.पंकज कुमार पांडे ने निर्देश दिए है कि कोविड-19 पाजिटिव मरीजों को लेकर जाने वाली एंबुलेंस में हर समय आक्सीजन की व्यवस्था होनी चाहिए।
आज जारी किए गए कार्यालय आदेश में स्वास्थ्य सचिव डा.पंकज कुमार पांडे ने जारी आदेश में साफ साफ दो टूक कहा है कि संबंधित अफसर इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। आदेश की प्रति समस्त जिलाधिकारियों,महानिदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राज्य के समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों,समस्त मेडिकल कालेज के प्राचार्यों,चिकित्सा अधीक्षक, निजी मेडिकल कालेजों, महाप्रबंधक 108 एंबुलेंस सेवा, समस्त एंबुलेंस संचालकों को जारी किए गए हैं।