खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने उत्तराखंड खेल नीति को जल्द लागू करने के खेल सचिव को दिए निर्देश
देहरादून : खेल, युवा कल्याण मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने प्रदेश कैबिनेट में पूर्व पारित, खेल संस्कृति के विकास और उन्नयन के लिए उत्कृष्ट और प्रभावी ‘उत्तराखंड खेल नीति 2020’ को शीघ्र लागू करने के आदेश के लिए आज खेल सचिव बृजेश कुमार संत को निर्देशित किया।
साथ ही प्रतिबद्धता के साथ कहा कि युवाओं के हित में ‘उत्तराखंड खेल नीति के लागू होने से उत्तराखंड, खेल प्रदेश के रूप में भी अपनी पहचान बनाएगा। प्रदेश सरकार, राज्य में खेल प्रतिभाओं को तलाशने, निखारने और उभारने, युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने, खिलाडियों के नियोजन, खेल एवं खिलाड़ियों के उन्नयन तथा पूर्ण सुविधा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है।