ग्रुटा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से की मुलाकात
देहरादून : आज दिनांक 29 सितंबर 2021को डॉ. डी के त्यागी के नेतृत्व में ग्रुटा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। मुख्यमंत्री से मिलकर राज्य सहायता प्राप्त महाविद्यालयों से संबंधित समस्याओं पर मुख्यमंत्री से चर्चा की जिसमें मुख्य रुप से अम्ब्रेला एक्ट से संबंधित प्राविधान और आगामी छ माह के लिए वेतन आदि के लिए वित्तीय बजट की व्यवस्था करने के संबंध में बातचीत हुई जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए जल्दी ही बजट अवमुक्त करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में एसजीआरआर कॉलेज से डॉ. एच वी पंत, डॉ. संदीप नेगी,डीबीएस पीजी कॉलेज से डॉ. रुपेश त्यागी और डीएवी कॉलेज से डॉ. एचबीएस रंधावा और डॉ.राजेश पाल उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से अपेक्षा की कि सरकार अशासकीय कॉलेजों को साथ लेकर चलते हुए उच्च शिक्षा में नए मानक स्थापित करें। उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री से आज हुई ग्रुटा प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।