चमोली मे युवक का स्वास्थ्य खराब होने पर SDRF टीम ने रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल
चमोली : जनपद चमोली में घाघरिया क्षेत्र से हेमकुंड साहिब यात्रा और आये एक यात्री द्वारा घाघरिया मे व्यवस्थित SDRF टीम को अवगत कराया गया है कि रास्ते मे एक युवक का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया है जिसे आगे आने में बहुत समस्या हो रही है।
उक्त सूचना पर कांस्टेबल रोबिन कुमार की हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल उक्त युवक को लाने हेतु मौके पर पहुँची।
SDRF टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को सकुशल गुरुद्वारे हॉस्पिटल, घांघरिया पहुँचाने के बाद प्राथमिक उपचार कराया गया।