डीएवी कॉलेज के विधि विभाग ने विधिक सेवा शिविर का किया आयोजन
देहरादून : आज विधि विभाग, डी ए वी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के समूह द्वारा तिलवाड़ा ब्लॉक,कालसी में एक विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम सीडीएस विपिन रावत और उनके साथ 12 अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करके शुरू किया गया । विभागाध्यक्ष डॉ.पारुल दीक्षित ने बताया कि विधिक सेवा, किसी भी विधि विद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी है और जिला विधिक सेवा अधिकरण के सहयोग से इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करके दूर दराज के क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके उचित निस्तारण करने के लिए विभाग कटिबध्द है।
तिलवाड़ा और कालसी ब्लॉक के निवासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि उन्हें विधिक जानकारी ना होने के कारण बहुत अधिक समस्याएं होती है उन्हें यह पता ही नहीं होता है कि वह अपने हक के लिए किस कानून के तहत आवेदन करें इस कार्रवाई के लिए लोगों से मिले इस संदर्भ में विधि विभाग की अध्यक्षा डॉ. पारुल दीक्षित ने मौके पर ही लोगों को विधिक जानकारी दी और उन्हें अवगत कराया कि इस प्रकार की किसी भी समस्या का सामना करना पड़े तो वह निसंकोच उनसे उनके विभाग के किसी भी सदस्य संपर्क कर सकते हैं विभाग की प्रोफेसर डॉ. रीता पांडेय ने छात्रों को इस सेवा शिविर के प्रयोजन और अन्य बारीकियों को समझाया उन्होंने कहा कि विधि के विद्यार्थियों को समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका अवश्य निभाना चाहिए। ग्राम प्रधान अरुण चौहान ने शिविर के आयोजन में सहयोग देते हुए ब्लॉक की समस्याओं से अवगत कराया। शिविर में वर्षा धीमान, राजा रस्तोगी, अंकित चमोली प्रिया डोभाल, नंदिता परमार, शुभम सिंह सजवाण, महेशानंद, अंकिता भानु, सपना मित्तल शैलेन्द्र सिंह पंवार आदि ने भाग लिया।