डीएवी कॉलेज में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर और एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के आवेदन के पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 दिसंबर
देहरादून : डीएवी पीजी कॉलेज में जो विद्यार्थी में एम.ए., एम.एस.सी., एम.कॉम, स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में आवेदन चाहते हैं वह 13 दिसंबर 2021 तक डीएवी कॉलेज की वेबसाइट www. davpgcollege.in पर जाकर पंजीकरण कर दें साथ ही एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि भी 13 दिसंबर 2021 कर दी गई है। मीडिया प्रभारी डॉ. हरि ओम शंकर ने बताया कि प्रदेश में राजकीय शोक होने के कारण महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2021की है लिहाजा उपरोक्त तिथि के बाद किसी व्यवस्था में तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी पंजीकरण पूर्ण रूप से ऑनलाइन कॉलेज की वेबसाइट पर ही होंगे