उत्तराखण्ड

तीरथ कैबिनेट में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले

देहरादून

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट में लिए गए फेसलो की जानकारी दी

गैरसेंण को कमिश्नर बनाने का निर्णय किया गया स्थगित

जन भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया निर्णय

देहरादून नगर निगम क्षेत्र में रात्रि 10:00 से सुबह 5:00 तक नाइट कर्फ्यू लगाने का लिया गया निर्णय

देहरादून जनपद में कालसी,चकराता को छोड़कर नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र,हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र संपूर्ण हरिद्वार जनपद कक्षा एक से 12वी तक के स्कूल 30 अप्रैल तक रहेंगे बंद

गेहूं खरीद में किया गया संशोधन

2.2 लाख मैट्रिक टन खरीद की जाएगी

ऑफलाइन धान की खरीद को रेगुलर करने की कैबिनेट में मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत एक या जुड़वा लड़कि पैदा होना पर महालक्ष्मी किट प्रदान की जाएगी

बदाम गिरी,छुहारे, कंबल,शॉल, तोलिया, सैनिटरी नैपकिन,नेल कटर, साबुन,तमाम शिशु के कपड़े सहित इस किट में होंगी उपलब्ध

किट की कीमत तकरीबन 3500 होगी

कोविड 19 के चलते कुम्भ में होने वाली खरीद के लिए प्रोक्यूमेंट रूल में छूट की सीमा 6 माह ओर बढ़ा ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण या जीर्णोद्धार का होगा काम, हर ग्राम पंचायत में बनेगा पंचायत भवन , 3 साल में हर ग्राम पंचायत में बनेगा भवन, 25 प्रतिशत धन पंचायतों के स्त्रोत से वहन होगा, 2338 ग्राम पंचायतों में भवन बनेगा,

राज्य में प्लास्टिक पार्क बनेगा,केंद्र और राज्य मिकलर बनाएगा पार्क, 40 हेक्टयर पर बनेगा प्लास्टिक पार्क, जमीन हस्तांरण में स्टाम्प शुल्क नही लिया जाएगा

सितारगंज में बनेगा प्लास्टिक पार्क, उधोग विभाग से सिडकुल को जमीन ट्रासंफर होगी
लैब टेक्नीशियन के 168 पदों को रिएप्रुमेंट किया जाएगा , धारा 91 में एक और संसोधन किया गया, सरकारी मृतक नाम की जगह पर मृतक सेवक लिखा जाएगा
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद में किया गया संशोधन, 12वी में फेल होने पर वोकेशनल एजुकेशन में पास होने पर दिया जाएगा प्रमाण पत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *