उत्तराखण्ड दुःखद : उत्तराखंड का लाल सरहद पर देश के लिए हुआ शहीद June 25, 2021 Devanchal News देहरादून। जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सरहद पर अपना फर्ज निभाते हुए देश की रक्षा के लिए 11वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय सतपुली, पौड़ी गढ़वाल निवासी मनदीप सिंह नेगी शहीद हुए हैं।उनकी शहादत की ख़बर से उत्तराखंड में शोक की लहर है ।