दुःखद : सचिवालय का हसमुख चेहरा, समीक्षा अधिकारी संदीप चमोला के निधन पर सचिवालय में शोक की लहर, उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष ने व्यक्त की संवेदना
देहरादून : निशब्द हूं, व्यथित हूं। बहुत ही दुःखी मन से यह सूचना साझा कर रहा हूं की हमारे प्रिय मित्र अत्यंत मृदुभाषी संदीप चमोला आज हमें छोड़ कर सदा के लिए चले गए। संदीप भाई का इस तरह से चला जाना अत्यंत दुखद और कष्ट दाई हैं। ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मेरे शरीर का एक अंग आज मुझसे अलग हो गया है अत्यन्त पीड़ा हो रही है। भाई संदीप चमोला का ऋषिकेश AIIMS में कोरोना के उपचार के दौरान देहान्त हो गया है। भाई संदीप चमोला पूर्व जिला पंचायत सदस्य घाट चमोली के साथ ही वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और उत्तराखंड सचिवालय संघ के पूर्व उपाध्यक्ष भी रहे हैं और वर्तमान में उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर माननीय मुख्यमंत्री जी के निजी स्टाफ में कार्यरत थे। उनका इस तरह से जाना संपूर्ण सचिवालय परिवार और उत्तराखंड राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है।
इस महामारी के कारण हमने एक नेक, सज्जन, सभी के सुख-दुख में साथ रहने वाला और व्यवहारिक साथी खो दिया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
जीत मणि पैन्यूली, अध्यक्ष, उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ