दून उद्योग व्यापार मण्डल ने नियम विरुद्ध मॉल्स खुलने पर जताई नाराजगी,आखिर क्या है पूरा मामला,आप भी जानिए
व्यापारियों और ग्राहकों की सुरक्षा सर्वोपरि : महामंत्री, सुनील मेसन
साशन के वरिष्ठ अधिकारियों का दून उद्योग व्यापार मण्डल ने जताया आभार
देहरादून : गत कई दिनौं से दून उद्योग व्यापार मण्डल कोरोना की स्थति को सामान्य होने के पश्चात बार-बार सरकार से बाजार को खोलने के लिए अनुरोध कर रहा था। जिसके परिणाम् स्वरूप मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के द्वारा शासन को आदेशित कर नई SOP जारी करवाई गई थी।
जिसमें सरकार द्वारा सभी व्यापरियों से SOP के अनुसार बाजारौं को खोलने के लिए covid-19 के नियमानुसार सहयोग करने की अपील की गई थी।
उसी पहलू को ध्यान में रखते हुए आज देहरादून के समस्त बाजारौं को खोलने की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। SOP में स्पष्ट तौर पर यह कहा गया है कि अभी शॉपिंग मॉल के खुलने पर पाबंदी रहेगी पर बडे ही दूख और अफसोस की बात है कि ना जाने किसकी शह पर आज राजधानी देहरादून में कई मॉल्स खुले हैं जोकि सरकार और शासन के आदेश का घोर विरोध है जिसकी दून उद्योग व्यापार मंडल घोर निंदा और भर्त्सना करता है।
साथ ही दून उद्योग व्यापार मण्डल ने मॉल संचालकों अपील करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिसका खामियाजा संपूर्ण व्यापारी समाज को करना पड़े साथ ही उन वरिष्ठ अधिकारियों का भी धन्यवाद करता है जिन्होंने दून उद्योग व्यपार मंडल की अपील पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की।
दून उद्योग व्यापार मंडल ने सभी व्यापरियों और ग्राहकों से भी यह अपील की बाजार खुलने का मतलब यह नहीं समझें कि COVID-19 खत्म हो गया है। बहुत संघर्ष के बाद हमारे बाजार खुल पाए हैं तो COVID-19 के नियमों का सख्ती से पालन करें।
दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने बताया कि हमने सभी व्यापरियों से यह अपील की है कि कोई भी ग्राहक यदि बिना मास्क के दुकान में आए तो उसको कदापि समान ना दिया जाए।
कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बताया कि दून उद्योग व्यापार मंडल ने पिछले साल की भांति इस बार भी सभी बाजारों में व्यापक COVID-19 जन जागृति अभियान बाज़ार खुलते ही प्रारंभ कर दिया है। व्यापरियों की ओर से बाजारों में COVID-19 के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि व्यापारी हमेशा की तरह प्रशासन का हर कदम पर सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
महामंत्री सुनील मेसन ने कहा कि अपनी अपने परिवार की अपने कर्मचारी की और अपने ग्राहक की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए ही व्यापार करें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।