देवस्थानम बोर्ड ने चारों धामों के लिए -19491 ई पास किए जारी
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021
ब्यूरो : उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा एक बार फिर आज शुरू हो गई है। हाईकोर्ट की यात्रा पर रोक हटाए जाने के बाद शुरू हुई देवभूमि की चारधाम यात्रा के पहले दिन दिनांक 18 सितंबर शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम में – 335 श्रद्धालुओ ने दर्शन किए जबकि 84 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन किए। हालांकि माँ
गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के आज पहले दिन स्थानीय लोगों ने दर्शन किये।
आज भगवान बदरीनाथ और बाबा केदारनाथ धाम – महज 419 श्रद्धालुओ ने ही दर्शन किए है। आज शाम 4 बजे तक
देवस्थानम बोर्ड ने बदरीनाथ धाम के लिए – 4830 जबकि केदारनाथ धाम 10010, गंगोत्री धाम-2375 और यमुनोत्री धाम 2276 तीर्थयात्रियों के लिए जारी ई-पास जारी किए हैं।
चारों धामों के लिए कुल -19491 जारी ई पास किए गए है। उम्मीद की जानी चाहिए कि चारो धाम में कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सभी इच्छुक श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ, बाबा केदारनाथ, माँ गंगोत्री धाम और माँ यमुनोत्री धाम के दर्शन कर पुण्य प्राप्त करेंगे।