देहरादून के ओम प्रकाश भट्ट औऱ ऐआर मुरुगदोस बना रहे ‘1947’, पैन इंडिया फिल्म के लिए साथ कर रहे काम
उत्तराखंड के लिए करना चाहते हैं खास काम
देहरादून : ऐ आर मुरुगदोस और ओम प्रकाश भट्ट साथ फिल्म बना रहे हैं। प्रकाश भट्ट देहरादून के डालनवाला के रहने वाले हैं और उत्तराखंडी होने के नाते वो अपने प्रदेश के लोगों को ये खास खबर देना चाहते हैं।यही वजह है कि उन्होंने बताया कि इस बिग टिकट मूवी का शीर्षक ‘1947’ है, जिसे पोन कुमारन द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
भट्ट ने बताया कि यह फ़िल्म पूरे भारत वर्ष में रिलीज होगी। फिल्म पहले से ही प्री-प्रोडक्शन स्टेज के तहत है और 2021 में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म का निर्माण बैनर पर्पल बुल एंटरटेनमेंट और ऐ आर मुरूगदोस प्रोडक्शन के तहत किया जा रहा है। बताया कि वह
पहले से ही दो फिल्में कर रहे हैं। एक अमिताभ बच्चन के साथ और दूसरी आयुष शर्मा के साथ,
जो कि लॉकडाउन के कारण अटक गयी थी और अब वे अभिनेताओं से तारीखें मिलते ही फिर से शुरू हो जाएंगे।
उत्तराखंड में जल्द करेंगे काम
ओम प्रकाश भट्ट ने अपने उत्तराखंड के प्रति लगाव को जताते हुए कहा कि जैसे ही मौका मिलेगा तो जल्द ही उत्तराखंड के लिए खास काम करेंगे। कहा कि क्योंकि उत्तराखंडी हूं तो यहां के प्रति दिल में अलग ही लगाव है। ऐसे में यहां कुछ अच्छा करने की तैयारी में हूं, उम्मीद है सब जल्द पूरा होगा।