देहरादून पुलिस की सराहनीय पहल ऑटो एम्बुलेंस की शुरू
देहरादून : राजधानी देहरादून पुलिस ने कोविड काल मे एक और प्रयास करते हुए जनता को राहत देने की कोशिश की है। जी हां राजपुर थाने की पुलिस ने दो ऑक्सीजन से लैस ऑटो तैयार किये है। ये ऑटो आपातकाल की स्थिति में जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहेंगे। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत,एसपी सिटी सरिता डोबाल ने इन ऑटो के शुभारम्भ के अवसर पर राजपुर थानां पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए थाना पुलिस के प्रयास की सराहना की है। एसएसपी ने कहा कि फिलहाल ये ऑक्सीजन वाली ऑटो सेवा राजपुर से शुरू हुई है। इसे दूसरे थानो में भी जरूरत के हिसाब से तैयार किया जाएगा। ताकि कोरोना के मौजूदा संकटकाल में जरूरतमंदों को को सहायता पहुचाई जा सके। उत्तराखंड की मित्र पुलिस की इस पहल को सलाम।