प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर माह में कर सकते है बाबा केदारनाथ के दर्शन
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अक्टूबर से पहले केदारनाथ धाम का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान वे उत्तराखंड में शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि 16 सितंबर को हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद चारधाम यात्रा शुरू कर दी गई थी। अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान वे प्रदेश के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। दरअसल उत्तराखंड में 2022 को विधानसभा चुनाव होने हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, “पीएम मोदी 10 अक्टूबर से पहले केदारनाथ जाएंगे। वह वहां राज्य के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।” अपने कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी की केदारनाथ में यह दूसरी यात्रा होगी। इससे पहले वह 2019 में केदारनाथ धाम आए थे। उत्तराखंड में फरवरी – मार्च 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस लिहाज से भी पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा काफी अहम माना जा रहा है।