बद्रीश कॉलोनी की पार्षद की पहल पर स्थानीय लोगो के कराए गए एंटीजन टेस्ट
देहरादून : राजधानी देहरादून के बद्रीश कालोनी वार्ड के अपर राजीव नगर नर्मदेवेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में आज पार्षद कमली भट्ट क़ी पहल पर स्वास्थ्य विभाग द्बारा कोरोना जांच, एंटीजन टेस्ट किये गए।
इस दौरान भले ही जहाँ एक ओर क्षेत्र के कुछ लोगो में टेस्ट कराने को लेकर हिचकिचाहट रही हो बावजूद इसके कई लोग निर्भीक होकर जांच कराने के लिए स्वयं आगे आए। टेस्ट के दौरान बुजुर्ग महिलाओं में ज्यादा सक्रियता दिखाई दी। इस दौरान क्षेत्रवासियों को पार्षद कमली भट्ट ने जन जागरूकता के उद्देश्य से आम जन से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को उचित दूरी बनाए रखनी होगी। केंद्र और राज्य सरकार के कोविड -19 की सभी गाइड लाइनो का अनुपालन करना होगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि राजधानी देहरादून के बद्रीश कॉलोनी वार्ड के अपर राजीव नगर के नर्मदेवेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में आज हुए स्थानीय लोगो के टेस्ट में पॉजिटिव आने पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक रूप से दवाई ले। यही नही बल्कि कम से कम15-दिनो तक घर में रहकर साफ सफाई और हल्का व्यायाम जरूर करें और ज्यादा दिक्कत हो तो हेल्प लाइन 104 पर फोन कर डाक्टर क़ी सहायता ले सकते है़। कई लोगो क़ी जांच निगेटिव आने के बाद लोगो ने राहत क़ी सांस ली तो वही कुछ लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्हे एतिहात बरतने को कहा गया और साथ ही मनोबल बनाये रखने को भी कहा गया। स्वास्थ्य विभाग क़ी ओर से प्रेम भट्ट,हर्ष कुमार आशा कार्यक़र्ती उपस्तिथ रही। क्षेत्रीय पार्षद कमली भट्ट,समाजिक कार्यकर्ता अमित कौशिक,आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती,हुक्म सिंह गुंसाई,गोविन्द सिंह पुण्डीर, नितिन कौशिक और रतन सिंह रावत आदि मौजूद रहें।