बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में एक हफ्ता और बढ़ाया गया कोविड कर्फ़्यू
देहरादून : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर कोविड कर्फ्यू को बढ़ाए जाने से जुड़ी है। पहले से ही जारी उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू की समय सीमा एक हफ्ते का इजाफा किया गया है। इस बार इसमें आम जनता को कई और राहत दी गई है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि अब राज्य के भीतर कोई भी उत्तराखंड वासी किसी भी जनपद में आवागमन कर सकता है। पहले मैदानी जनपदों से पहाड़ी जनपदों में जाने के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया गया था।
वहीं अब दुकानें सुबह 08 बजे से रात के 09 बजे तक खुल सकेगी, पहले यह समय शाम के 07 बजे तक ही निर्धारित किया गया था।
साथ ही फ्लाइट से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों में कोविड वैक्सीन की दोनो डोज लगवा चुके यात्री को बिना किसी रिपोर्ट के आने की अनुमति दी गई है।
वहीं अब राज्य के मल्टीप्लेक्स और वाटर पार्क 50 प्रतिशत क्षमता के साथ के खुल सकेंगे। इसके अलावा बाकी पुरानी शर्ते लागू रहेगी।