बिग ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3 बड़े अधिकारियों के दायित्वों में किया फेरबदल
देहरादून : उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर शासन के बड़े अधिकारियी के विभागों में फेरबदल से जुड़ी हुई है। जी हां आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी से अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्मिक और सतर्कता विभाग हटा लिया गया है। राधा रतूड़ी को अध्यक्ष यूपीसीएल,यूजेवीएनएल, समेत तमाम ऊर्जा निगम लाए गए उनके अंतर्गत जबकि अरविंद सिंह ह्यांकी से आयुक्त कुमाऊं मंडल हटाया गया। सचिव कार्मिक सतर्कता व स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव
की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है।