उत्तराखण्ड

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति का शोसल मीडिया पर वायरल रहा नियुक्ति पत्र फर्जी : मनवीर सिंह चौहान

देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर असमंजस की स्थिति है। यह स्थिति आज एक पत्र के वायरल होने की वजह से हुई है। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि असल स्थिति है क्या ? वायरल पत्र में नए अध्यक्ष के रूप में विनोद चमोली को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
इस पत्र के वायरल होने के बाद पार्टी कार्यालय से लेकर नेता और पत्रकारों तक के फोन घनघनाने लगे। हर तरफ से यही पूछा जा रहा है कि आखिर असली खबर है ? क्या मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिए गए हैं ? क्या बीजेपी में नए अध्यक्ष की ताजपोशी हो गई है ? क्या राज्य के नए अध्यक्ष विनोद चमोली होंगे ?

हालांकि इस पूरे मामले पर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मीडिया को बयान जारी किया हैं जारी बयान में कहा गया है कि शोसल मीडिया में नए भाजपा अध्यक्ष के पद पर नई नियुक्ति को लेकर एक पत्र जारी किए जाने की सूचना है जो कि पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है। ऐसा पत्र न तो केंद्रीय कार्यालय से जारी हुआ और न ही प्रदेश कार्यालय से। पार्टी स्तर से इसकी जांच कराई जा रही है और मामले में संलिप्त पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *