ब्रेकिंग न्यूज़ : आईएएस सैंथिल पांडियन को सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, ACS ने जारी किए आदेश
देहरादून : प्रदेश की तीरथ सरकार कोविड की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जिसके चलते शासन के बड़े अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी जा रही है। ताकि कोरोना संक्रमण से पहले और बाद में लोगो को हर सम्भव सहयोग किया जा सके। इसी क्रम में आज आईएएस डी सैंथिल पांडियन को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। जिसके अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी कर दिए है। एसीएस राधा रतूड़ी के आदेश के मुताबिक आईएएस सेंथिल पांडियन को हेल्थ एंड पोस्ट कोविड-19 मैनेजमेंट का स्टेट नोडल ऑफीसर फॉर मेंटल, बनाया गया है। उत्तराखंड में कोविड -19 महामारी से ग्रसित मरीजों को उपचारित किए जाने के पश्चात उनकी मानसिक स्थिति और कोविड-19 प्रबंधन के लिए दी गई जिम्मेदारी दी गई है। ताकि इस प्रबन्धन को और बेहतर बनाया जा सके।