बड़ी खबर : डीएम देहरादून ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए विधानसभावार बनाए नॉडल अधिकारी
देहरादून : कोरोना की प्रभावी रोकथाम के लिए राजधानी देहरादून की सभी विधानसभाओ में जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने विधानसभावार नॉडल अधिकारी बनाए है। ताकि विधानसभा स्तर पर भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम की जा सके,जिला प्रशासन के ये नॉडल अधिकारी बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए विधायको से बेहतर समन्वय स्थापित कर सकेंगे। गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने देहरादून के इन अधिकारियों को विधानसभा वार नोडल अधिकारी बनाया जिसमें चकराता विधानसभा की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी चकराता विकासनगर की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी विकास नगर सहसपुर की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी सहसपुर मसूरी की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी रायपुर की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी रायपुर राजपुर की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी सदर कैंट की जिम्मेदारी प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट धर्मपुर की जिम्मेदारी सिटी मजिस्ट्रेट डोईवाला की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी डोईवाला और ऋषिकेश की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को दी गई है। ये सभी नॉडल अधिकारी अपनी अपनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के मुद्दे पर समन्वय स्थापित करेंगे।