बड़ी खबर : प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी को रोकने के लिए सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
देहरादून : प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी को रोकने के लिए सरकार ने अब सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जी हां दरअसल राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में कई प्राइवेट अस्पताल ऐसे भी हैं जो अपने यहां बेड की मौजूदगी का डाटा अपडेट तक नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते मरीजों को न सिर्फ संकट के इस वक्त में दर- दर भटकना पड़ रहा है बल्कि कई तीमारदारों को तो अपनो को भी खो देने तक का दंश झेलना पड़ा है। जिसको प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लेते हुए बड़ा एक्शन लिया है। गौरतलब है कि प्रदेश की तीरथ सरकार कोरोना संक्रमितों को हर सम्भव सहयोग देने के लिए निरंतर प्रयास करने की कवायद में जुटी हुई है। इसी क्रम में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने एक कार्यालय आदेश जारी किया है।
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी के आदेश के तहत सभी इलाकों में वहां के सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग से एक डॉक्टर नामित करते हुए निरीक्षण करेंगे और इस निरीक्षण के दौरान अगर कहीं पर भी इस तरीके की लापरवाही पाई जाती है तो ऐसे प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।