बड़ी खबर : सरकारी राशन सस्ते गल्ले की दुकाने 14 से 28 मई तक सुबह 7 से 10 बजे तक खुली रहेंगी, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
देहरादून : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी अधिकारियों सभी सचिवों, आयुक्त कुमाऊं और आयुक्त गढ़वाल और सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है। कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए कोविड-19 कर्फ्यू के दौरान राशन के सस्ते गल्ले की दुकानों के संचालन के संबंध में आदेश जारी किए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के जारी आदेश के मुताबिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण को सरल बनाने के लिए राज्य की समस्त राशन के सस्ते गल्ले की दुकानो को कोविड कर्फ्यू के दौरान 14 मई से 18 मई तक सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक खुली रहेगी।