बड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग में कई चिकित्सकों के किए गए तबादले
देहरादून : उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से आज की बड़ी खब स्वास्थ्य विभाग में शासन ने किया बड़े तबादले मनोज उपरेती बने सीएमओ देहरादून,शिखा जंगपांगी को बनाया प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय देहरादून,विवादित अनूप डिमरी का तबादला हुआ स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में,सुमन आर्य को प्रभारी निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय देहरादून में तैनाती,डीपी जोशी को बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर भेजा गया,संजय जैन रेडियोलॉजिस्ट को मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल के पद पर तैनात किया गया.जी एस राणा को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय चमोली के पद पर तैनात किया गया.केशव सिंह चौहान को मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी के पद पर तैनात किया गया और के के अग्रवाल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली के पद पर तैनात किया गया ।