भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सल्ट चुनाव को लेकर की गई समीक्षा
देहरादून : प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सल्ट में जिस तरह से जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया उससे साफ है कि जनता ने तीरथ सरकार के विकास के कार्यों पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि सरकार अभी कोरोना की लड़ाई लड़ रही है और निश्चित रूप से इस पर जीत हासिल करेंगे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा और रणनीति पर भी चर्चा की गई है। इसके अलावा प्रदेश में कोविड के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान पर भी चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय,प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी, कुलदीप कुमार,सुरेश भट्ट डॉ धन सिंह रावत,पुनीत मित्तल,आशीष गुप्ता नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना उपस्थित रहे।