मसूरी टनल के निर्माण कार्य को प्रारम्भ करने को लेकर केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की मुलाकात
देहरादून : प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर मसूरी टनल के निर्माण कार्य का दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में शिलान्यास करने का अनुरोध किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मसूरी के लिए कुल लम्बाई : 9.60 किमी
सुरंग की लम्बाई : 4.5 किमी लागत : ₹837 करोड़ की लागत से बनने वाली टनल की स्वीकृति प्रदान करन से मसूरी नगर और उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटन विकास संभावनाओं और तद्जनित रोजगार अवसरों को बढ़ाने के लिए यह टनल मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने मसूरी नगर को दिया गया यह अमूल्य उपहार न सिर्फ मसूरी नगर बल्कि उत्तरकाशी जनपद के निवासियों के लिए भी नई सम्भावनाओं के द्वार खोलेगा।
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने टनल के दिसम्बर माह में शिलान्यास किये जाने के लिए काबीना मंत्री को आश्वस्त किया और इस हेतु तैयारियां करने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये।