महत्वपूर्ण जानकारी, बिना रजिस्ट्रेशन नहीं होगी उत्तराखंड में एंट्री, आप भी ऐसे कर सकते है रजिस्ट्रेशन
देहरादून : देश के अलग अलग राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों और वाहनों के लिए बेहद जरूरी जानकारी है। उत्तराखंड आने वाले अपने परिचितों को इस जानकारी से अवश्य अवगत करा दे,क्योंकि अगर इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो किसी भी यात्री और वाहन का राज्य में प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। उत्तराखंड परिवहन विभाग ने इस बाबत बेहद महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। जी हां आदेश आदेश के मुताबिक बिना रजिस्ट्रेशन के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसलिए उत्तराखंड में आने वाले सभी यात्रियों के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। शासन की तरफ़ से जारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत ही आसान है। दरअसल सबसे पहले स्मार्ट सिटी पोर्टल पर कैमरा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस प्रकार से है।
अपने मोबाइल फोन का कैमरा ऑन करके दिए गए QR कोड को स्कैन करें ,अपने मोबाइल पर स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल खुलने के बाद उत्तराखंड में प्रवेश करने से पूर्व स्वयं का पंजीकरण स्मार्ट सिटी पोर्टल पर कर लें।