मास्क सही से न पहनने पर भी अब लगेगा जुर्माना : डीजीपी, अशोक कुमार
देहरादून : उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी व्यक्ति ने सही तरीके से मास्क नहीं पहना है और मास्क नाक और मुंह के नीचे या गले में लटका रखा है,तो उस पर मास्क न पहनने के बराबर ही जुर्माना किया जाए। ऐसे व्यक्ति पर प्रथम बार उल्लंघन में 500, दूसरी बार 700 और उसके बाद 1000 रूपए जुर्माना की कार्यवाही अमल में लायी जाए।