मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की जताई संभावना
देहरादून : उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के तहत आगामी 4 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 11,13 और 14 जून को प्रदेश के मैदानी जिलों समेत पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी तो कुछ जगहों पर हल्की फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही 12 जून को प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों से पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बदले मौसम के मिजाज के चलते प्रदेशवासियों को आगामी कुछ दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं हालांकि 10 जून को भी प्रदेश के कई क्षेत्रो में बारिश देखने को मिली। जिसका असर यह हुआ कि तापमान में कुछ डिग्री गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत जरूर मिली है। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 4 दिनों के में राज्य के देहरादून,उत्तरकाशी और चमोली जिले में हल्की बारिश की आशंका जताई है। तो वही पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।