राजधानी देहरादून में 10 मई तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू , जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश, क्या हुआ बदल आप भी जानिए
देहरादून – राजधानी देहरादून में जारी कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा को अब 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश के मुताबिक देहरादून में राशन,सरकारी गल्ला,निर्माण सामग्री जैसे ईंट रेत बजरी आदि की दुकाने जिसमे हार्ड वेयर सेनेटरी भी शामिल है। को अब सिर्फ गुरुवार,शनिवार को ही खुल सकेंगी, डीएम देहरादून ने इसके आदेश जारी कर दिए है। जबकि अन्य शेष नियम पुराने आदेश के ही लागू रहेंगे।