उत्तराखण्ड लक्सर क्षेत्र में नदी के बीच टापू में फंसे सभी लोगो को SDRF रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला June 20, 2021 Devanchal News हरिद्वार : जनपद हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के चेकपूरी गांव में करीब25 लोग नदी के बीच टापू में फंसे होने की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ सेनानायक के निर्देशानुसार तत्काल SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा फंसे हुए सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला।