उत्तराखण्ड

वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में अनुसंधान सलाहकार समूह की बैठक का हुआ आयोजन, विभिन्न संस्थानों के विषय विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

देहरादून : वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून द्वारा अनुसंधान सलाहकार समूह की 27वीं वाषिर्क बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक अरूण सिंह रावत ने की। इसके अतिरिक्त 25 विषय विषेषज्ञोें, समूह समन्वयक अनुसंधान और वैज्ञानिक-जी, डाॅ0 एन0 के0 उपे्रतीय डाॅ0 पी0 एस0 रावत वैज्ञानिक-एफय डाॅ0 तारा चन्द, वैज्ञानिक-ईय संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिकगण, प्रभाग प्रमुखों और प्रगतिषाील किसानों, गैर सरकारी संस्थानों के सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।

निदेशक अरूण सिंह रावत ने अनुसंधान संस्थान की अनुसंधान गतिविधियों, सलाहकार समूह बैठक के गठन के उदद्ष्यों के बारे में बताया। बैठक में वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून के 30 परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। 25 विभिन्न संस्थानों के विषय विषेषज्ञोें ने उक्त परियोजनाओं पर अपने तकनीकी सुझाव दिये ताकि इन परियोजनाओं को बेहतर ढंग से भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् में स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *