विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने शीतकालीन सत्र के संचालन से जुड़े पहलुओ पर की चर्चा
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से विधानसभा भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच शीतकालीन सत्र के संचालन से संबंधित विषयों पर चर्चा वार्ता हुई।
इस मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विगत दिनों संसदीय कार्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष द्वारा शीतकालीन सत्र को देहरादून में ही आहूत किए जाने की भावना को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के द्वारा शीतकालीन सत्र को देहरादून में ही आयोजित किये जाने की मंशा व्यक्त की गई है श्री अग्रवाल ने कहा कि संसदीय क़ार्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।