शानदार : कोरोना के खिलाफ जंग में मानव सेवा के लिए उत्तराखंड की मित्र पुलिस साबित हो रही है देवदूत, मिशन हौसला के तहत सभी जरूरतमंदों को पहुचा रही है मदद
शुक्रिया मित्र पुलिस
देहरादून : कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मानव सेवा के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा मिशन हौसला पुलिस लोगों को दवाइयां,ऑक्सीजन, प्लाजमा, राशन सहित हर जरूरी सेवा उपलब्ध करा रही है। मिशन हौसला के तहत प्रदेश सभी जनपदों में स्थापित कोविड कन्ट्रोल रूम एवं उनके नोडल अधिकारियों के सम्पर्क नम्बर शेयर किए गए हैं। इनपर सम्पर्क कर आप सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
मिशन हौसला के तहत अभी तक पुलिस सहायता के लिए 3278 फोन काॅल प्राप्त हुए, जिन पर कार्यवाही करते हुए कुल 355 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, 216 लोगों को अस्पताल में बेड, 77 लोगों को प्लाज्मा डोनेशन, 4007 लोगों को दवाईयां, 86 लोगों को एंबुलेंस की सुविधा, 506 लोगों को राशन, सहित 202 कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार किया गया है।
मिशन हौसला
ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने में मदद
बेड दिलाने में मदद
प्लाज्मा दिलाने में मदद
एंबुलेंस दिलाने में मदद
दाह संस्कार कराने में मदद
सीनियर सिटीजन की सहायता
दवाई राशन दूध दिलाने में मदद
इत्यादि विभिन्न मदत उत्तराखंड पुलिस द्वारा कोविड पीड़ित की जा सकती है । इस हेतु थाना नोडल सेंटर रहेगा । जनपद स्तर पर स्थापित
कोविड कंट्रोल रूम और थाने अपने नंबर और कार्य मिशन हौसला* के नाम से मीडिया ,सोशल मीडिया, होल्डिंग्स के माध्यम से प्रचार प्रसार करा सकते हैं.हमको मदद चाहने वाले और मदद देने वाले के मध्य समन्वय स्थापित कराना है।