सियासत : उत्तराखंड पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा, सत्ता में आए तो 300 यूनिट तक फ्री देंगे बिजली
देेेहरादून : ननउत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाने के बाद प्रदेशवासियों को बिजली फ्री दिए जाने घोषणा करने की सियासत दिनोंदिन तेज होती जा रही है।
अपने अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए उत्तराखंड मे साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों के साथ ही आम आदमी पार्टी भी चुनावी मूड में नजर आने लगी है। इसी क्रम आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, रविवार को देहरादून पहुचे। और उत्तराखंड की जनता को लुभाने के लिए हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त,हर घर 24 घंटे बिजली और पुराने घरेलू बिल माफ की घोषणा कर दी।
जी हां, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने बीते दिन 100 यूनिट तक बिजली का बिल माफ और 200 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर 50 फीसदी बिजली का बिल जमा करने का प्रस्ताव तैयार कर रही हैं। जिसके बाद ही बिजली माफ का मुद्दा राजनीतिक मुद्दा बन गया, जिसे अब भुनाने को लेकर सभी पार्टियां जुगत में जुट गई है। इसी क्रम में देहरादून पहुचे अरविंद केजरीवाल ने सत्ता पर काबिज होते ही प्रदेश की जनता को 300 यूनिट तक बिजली माफ करने का वादा कर दिया। अब देखना होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता आखिर किस आधार पर अपना जनादेश देगी इसकी वास्तविक तस्वीर तो चुनाव के दौरान ही पूरी तरह से साफ हो पायेगी ?