सैन्यधाम के निर्माण कार्यो की मौजूदा स्थिति की मंत्री गणेश जोशी ने की समीक्षा बैठक
देहरादून : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों के साथ सैन्यधाम निर्माण के सिलसिले में समीक्षा बैठक की। सैनिक कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में आज हुई समीक्षा बैठक में सैन्यधाम में आयोजित होने वाली शहीद सम्मान यात्रा की तैयरियों के सम्बंध में चर्चा की गई।
बैठक में यह भी सुनिश्चित हुआ कि किस अधिकारी को क्या ज़िम्मेदारी होगी। सैन्यधाम के अंतर्गत कितने लोगों की ज़रूरत होगी और किन-किन साधनों की आवश्यकता होगी यह भी चर्चा का महत्वपूर्ण विषय रहा ।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर मुटल भंडारी,टीएस रावत, बिरेंद्र सिंह भंडारी,श्याम सिंह रावत,दर्शन सिंह आदि मौजूद रहे।