स्पा सेंटर में चल रहा था गड़बड़झाला, पुलिस ने किए चालान, DM को भेजी रिपोर्ट
देहरादून। राजधानी देहरादून के वसंत विहार में दो स्पा सेंटरों में कोविड guide line का पालन न कराए जाने पर पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। इनको बंद कराने को लेकर जिलाधिकारी को भी पत्र भेजा गया है।
बसंत बिहार थाना पुलिस ने संचालित स्पा सेंटर में पूर्व की भांति चलाए जा रहे अभियान के तहत पुनः आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। अचानक इस छापेमारी की कार्यवाही के दौरान पूर्व में जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने और चेतावनी जारी करने के बावजूद भी निर्धारित प्रारूप में सूचना ना रखने के कारण 02 स्पा सेंटर स्वामी संचालक एलाइट स्पा और सिल्क स्पा सेंटर जीएमएस रोड के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया । स्पा सेंटर की पूर्णतः तालाबंदी के लिए जिलाधिकारी कार्यालय से अलग से पत्राचार किया जा रहा है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।