16 जुलाई को देहरादून में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या वृक्षारोपण कर बच्चो के साथ मनाएगी हरेला पर्व
देहरादून : हरेला पर्व पर दिनांक 16 जुलाई, 2021 को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या की उपस्थिति में विज्ञान धाम, झाझरा, देहरादून में वृक्षारोपण कर / हरेला पर्व मनाया जायेगा।
16 जुलाई को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, प्रातः 11ः15 बजे बालिका निकेतन / शिशु निकेतन, केदारपुरम् देहरादून जायेंगी, कैबिनेट मंत्री वहाँ से संस्थाओं के बच्चों के साथ विज्ञानधाम, झाझरा, देहरादून जायेंगी। विज्ञानधाम के परिसर में मंत्री रेखा आर्या और बच्चों द्वारा फलों के पौधे रोपित किये जायेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री द्वारा बच्चों को उत्तराखण्ड की संस्कृति और हरेला के महत्व की जानकारी दी जायेगी। विज्ञान धाम के भ्रमण द्वारा बच्चों में विज्ञान और पर्यावरण की रक्षा के प्रति अभिरुचि का विकास करने में सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर बच्चों द्वारा तैयार पर्यावरण संरक्षण पर स्लोगन भी प्रदर्शित किये जायेंगे।